India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rehman Khan: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते आदित्य देवीलाल और अर्जुन सिंह चौटाला के विधायक बनने के बाद उनके पैतृक गांव चौटाला में दिवाली के मौके पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस खास आयोजन में पाकिस्तान से आए पूर्व मंत्री और मौजूदा सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर ओम प्रकाश चौटाला, अभय चौटाला सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। समारोह में अब्दुल रहमान कंजू ने जनसभा को संबोधित किया और भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर अपने विचार साझा किए।
जनसभा में नवाज शरीफ सरकार के पूर्व मंत्री रहे कंजू ने चौटाला गांव के निवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आदित्य देवीलाल और अर्जुन चौटाला उनके भतीजों जैसे हैं। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा मिले स्नेह का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मोहब्बत उन्हें हमेशा याद रहेगी। कंजू ने बताया कि वे मूल रूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लोधरन जिले से ताल्लुक रखते हैं और अब तीसरी बार सांसद बने हैं।
अपने भाषण में कंजू ने कहा कि उनकी चौटाला परिवार से गहरी मित्रता है और अक्सर अभय व आदित्य चौटाला से बातचीत होती रहती है। उन्होंने अभय चौटाला को हरियाणा का “शेर” बताते हुए उनकी विधानसभा में प्रभावी उपस्थिति की सराहना की। कंजू ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवी लाल को भी श्रद्धांजलि दी और उनकी विरासत की तारीफ की।
अभय चौटाला ने भी कंजू का दिल से स्वागत किया और कहा कि आदित्य देवीलाल और अर्जुन चौटाला के स्वागत में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अब्दुल रहमान खान कंजू की उपस्थिति ने इसे और भी विशेष बना दिया है। चौटाला गांव के लोगों ने भी पाकिस्तान के सांसद का हार्दिक स्वागत किया और इस पारिवारिक मिलन में हरियाणा व पाकिस्तान के बीच की पारिवारिक एवं मित्रता की भावना को उजागर किया। यह आयोजन दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और पारिवारिक रिश्तों की मिसाल बना, जिसमें कंजू की उपस्थिति ने इसे यादगार बना दिया।