होम / सिरसा में आप ने आखिर क्यों उखाड़े बैरिकेड्स

सिरसा में आप ने आखिर क्यों उखाड़े बैरिकेड्स

• LAST UPDATED : May 7, 2022

डिप्टी सीएम निवास के पास किया जोरदार प्रदर्शन

इंडिया न्यूज, सिरसा।
सिरसा में आप का प्रदर्शन समाचार: आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को बिजली मंत्री आवास का घेराव करने की पूरी कोशिश की। प्रशासन ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भूमणशाह चौक पर कड़े प्रबंध किए थे, लेकिन ये सभी प्रबंध धरे के धरे रह गए। नारेबाजी करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने बेरिकेड्स उखाड़ दिए और पुलिस देखती रही। नेता और कार्यकर्ता दौड़कर बिजली मंत्री आवास की ओर जाने लगे। यह देख पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। इसके बाद पुलिस फोर्स ने डिप्टी सीएम निवास के पास इनको रोक लिया। इसके बाद आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आप नेता बिजली मंत्री को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन बिजली मंत्री रणजीत सिंह निवास पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद आप जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने बिजली मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार अडानी से महंगे दाम पर बिजली खरीदकर उसे 51 हजार करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाना चाहती है। आम आदमी पार्टी इस समझौते को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देगी।

भाजपा और अड़ानी के बीच है गुप्त समझौता

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और अडानी के बीच गुप्त समझौता है, जिसके तहत सरकार बिजली कट लगाकर प्रदेशवासियों को बिजली की कमी दिखा रही है। बिजली की कीमतें बढ़ाकर सरकार की अडानी को नाजायज लाभ पहुंचाने की योजना है। इसी योजना के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आंदोलन शुरू किया है। जिसके तहत सिरसा में बिजली मंत्री रणजीत सिंह के निवास का घेराव ऐलान किया गया था। दोपहर को बरनाला रोड पर आप जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए भूमणशाह चौक पर पहुंचे। यहां पर डीएसपी साधु राम के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात थी। पुलिस ने यहां बेरिकेड्स लगा रखे थे। आप कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आगे जाने की कोशिश करने लगे। बेरिकेड्स लगाकर दूसरी ओर खड़ी पुलिस फोर्स ने कार्यकर्ताओं को रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ताओं ने बेरिकेड्स उखाड़ दिए और बिजली मंत्री निवास तक पहुंचने के लिए दौड़े। इसके बाद अधिकारी हरकत में आए और डिप्टी सीएम निवास के पास कार्यकर्ताओं को रोक लिया।

यह भी पढ़ें : घरेलू गैस के आज इतने दाम फिर बढ़े

Connect With Us : Twitter Facebook