होम /   जिला उपायुक्त ने मंदिर की चारदीवारी का शिलान्यास क्यों किया?

  जिला उपायुक्त ने मंदिर की चारदीवारी का शिलान्यास क्यों किया?

• LAST UPDATED : August 28, 2021

नूंह/काशिम खान

नूंह के  जिला उपायुक्त कर्नल शक्ति सिंह और  जिला पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया ने गांव सिंगार के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचे। मंदिर की खाली पड़ी भूमि की चारदीवारी का शिलान्यास कर भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। दोनों अधिकारियों के भूमि पूजन करने पर मंदिर कमेटी द्वारा फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त व पुलिस कप्तान  ने मंदिर में पूजा अर्चना कर दर्शन किए तथा प्राचीन सरोवर व मंदिर की भूमि का अवलोकन कर मंदिर समिति से कार्य शुरू कराने का आग्रह किया।

 

जिला उपायुक्त व पुलिस कप्तान के आग्रह पर जिला मेवात की पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सदस्यों तथा ईट भट्टा एसोसिएशन के सदस्यों ने मंदिर को गोद लेकर विकास कार्य कराने की घोषणा की। जिला उपायुक्त कर्नल शक्ति सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद किसी एक धर्म या संप्रदाय के नहीं होते। अपितू पूरे समाज के होते हैं। मंदिर मस्जिद हमेशा लोगों को एक रहने साथ मिलकर भाईचारे से रहने की प्रेरणा देते हैं। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि अपने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व देखरेख करें। उन्होंने कहा कि गांव सिंगार का संबंध द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण से है जो कि अपने आप में ऐतिहासिक है।

 

गांव में पांडव कालीन शिवलिंग भी है जिससे इस गांव का ऐतिहासिक महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने मंदिर की चारदीवारी का भूमि पूजन करते हुए कहा कि जो सहयोग संभव होगा ,वह करेंगे। इस अवसर पर मेवात पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया ने भी कहा कि मंदिर मस्जिद समाज के हर वर्ग को मिलकर रहने का संदेश देते हैं। कोई भी धर्म व संप्रदाय किसी को दुख पहुंचाने की शिक्षा नहीं देते। इसलिए हमें अपनी धार्मिक मान्यताओं को मानते हुए आपस में मेलजोल से रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर का अपना एक इतिहास है, वे भी इस मंदिर के पुनरुद्धार में अपना भरपूर सहयोग करेंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox