होम /   जिला उपायुक्त ने मंदिर की चारदीवारी का शिलान्यास क्यों किया?

  जिला उपायुक्त ने मंदिर की चारदीवारी का शिलान्यास क्यों किया?

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 28, 2021

संबंधित खबरें

नूंह/काशिम खान

नूंह के  जिला उपायुक्त कर्नल शक्ति सिंह और  जिला पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया ने गांव सिंगार के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचे। मंदिर की खाली पड़ी भूमि की चारदीवारी का शिलान्यास कर भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। दोनों अधिकारियों के भूमि पूजन करने पर मंदिर कमेटी द्वारा फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त व पुलिस कप्तान  ने मंदिर में पूजा अर्चना कर दर्शन किए तथा प्राचीन सरोवर व मंदिर की भूमि का अवलोकन कर मंदिर समिति से कार्य शुरू कराने का आग्रह किया।

 

जिला उपायुक्त व पुलिस कप्तान के आग्रह पर जिला मेवात की पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सदस्यों तथा ईट भट्टा एसोसिएशन के सदस्यों ने मंदिर को गोद लेकर विकास कार्य कराने की घोषणा की। जिला उपायुक्त कर्नल शक्ति सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद किसी एक धर्म या संप्रदाय के नहीं होते। अपितू पूरे समाज के होते हैं। मंदिर मस्जिद हमेशा लोगों को एक रहने साथ मिलकर भाईचारे से रहने की प्रेरणा देते हैं। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि अपने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व देखरेख करें। उन्होंने कहा कि गांव सिंगार का संबंध द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण से है जो कि अपने आप में ऐतिहासिक है।

 

गांव में पांडव कालीन शिवलिंग भी है जिससे इस गांव का ऐतिहासिक महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने मंदिर की चारदीवारी का भूमि पूजन करते हुए कहा कि जो सहयोग संभव होगा ,वह करेंगे। इस अवसर पर मेवात पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया ने भी कहा कि मंदिर मस्जिद समाज के हर वर्ग को मिलकर रहने का संदेश देते हैं। कोई भी धर्म व संप्रदाय किसी को दुख पहुंचाने की शिक्षा नहीं देते। इसलिए हमें अपनी धार्मिक मान्यताओं को मानते हुए आपस में मेलजोल से रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर का अपना एक इतिहास है, वे भी इस मंदिर के पुनरुद्धार में अपना भरपूर सहयोग करेंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT