India News Haryana (इंडिया न्यूज), HaryanaAssembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पार्टियों का प्रचार-प्रसार तूल पकड़ता जा रहा है। ऐसे में सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधते हुए आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हैं। अब सी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गाँधी से तीखा सवाल पूछ डाला। दरअसल सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को रोहतक में प्रचार के दौरान राहुल गांधी से पूछा कि राहुल गांधी ख्वाबों और ख्यालों की सत्ता देख रहे हैं तो बताएं कि हरियाणा में किस जाति का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है।
58 लोगों से शारीरिक संबंध बनाने वाली चीन की महिला गवर्नर! गई जेल
केवल एक ही सवाल नहीं बल्कि सुधांशु ने राहुल गाँधी से कई बड़े सवाल किए। अब सुधांशु के इन सवालों पर राजनीति तेज हो गई है। उन्होंने सवालों को सिलसिला जारी रखते हुए यह भी सवाल किया कि अब तक कितने एससी और ओबीसी मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि ख्वाबों और ख्यालों की सत्ता दिखते ही कांग्रेस पार्टी की आंखों में भ्रष्टाचार की बातें चमकने लगी हैं। इतना ही नहीं सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल पर हमलावर होते हुए कहा, ”राहुल गांधी गुरुवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए उसी जगह अवतरित हुए हैं जहां कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना और अपने परिवार का घर भरने की बात कही है। उनके प्रत्याशी खुलेआम जो घर भरने की बात कर रहे हैं वो हर कांग्रेसी नेता के मन की बात सामने आ रही है।
आपको बता दें सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के शासन काल की साड़ी पोलों का पिटारा खोल कर रख दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में ड्रग्स पर कोई कंट्रोल नहीं था, जबकि बीजेपी की सत्ता आते ही काफी मात्रा में ड्रग पकड़ी गई है साथ ही उन्होंने कहा कि जो युवाओं के दिमाग में मेंटल ड्रग्स भरी जा रही है उससे भी सावधान रहने की आवश्यकता है। फिर उन्होंने भरी सभा में राहुल से सवाल करते हुए कहा कि, राहुल गांधी बताएं कि वह कर्नाटक में जातीय गणना क्यों नहीं करवा रहे हैं। चुनाव के आते ही राजनितिक हलचल तेज हो गई है। अब सुधांशु त्रिवेदी के इस बयान के बाद हरियाणा में बवाल मचा हुआ है। हलाकि अभी तक उनके इस बयान पर कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।