होम / Faridabad News : ‘कोठी पर इतना विवाद क्यों’…दीपेंद्र हुड्डा और उदयभान ने भाजपा नेताओं पर उठाया सवाल, जानें क्या है मामला

Faridabad News : ‘कोठी पर इतना विवाद क्यों’…दीपेंद्र हुड्डा और उदयभान ने भाजपा नेताओं पर उठाया सवाल, जानें क्या है मामला

BY: • LAST UPDATED : January 14, 2025
  • रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे फरीदाबाद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने नेता प्रतिपक्ष के न चुने जाने को लेकर कहा कि सभी विधायकों ने बैठक कर नेता प्रतिपक्ष का नाम हाईकमान को भेज दिया है। हाईकमान को अब नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करना है, जो जल्द हो जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने चंडीगढ़ में 70 नंबर कोठी के खाली न करने को लेकर कहा कि बिना मतलब के भाजपा के नेता कोठी को चर्चा में लेकर आ रहे हैं जबकि वह कोठी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर अलॉट है और जल्द ही कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। फिर कोठी पर इतना विवाद क्यों।

Faridabad News : दिल्ली में प्रवेश वर्मा 8 महीने से कोठी पर कब्जा जमाए हुए

उन्होंने भाजपा नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में प्रवेश वर्मा 8 महीने से कोठी पर कब्जा जमाए हुए हैं। इसके अलावा और कई ऐसे नेता हैं जो दिल्ली में कोठियों में रह रहे हैं लेकिन उन पर भाजपा बताए कि कितनी पेनल्टी कब लगाई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा के कांग्रेस नेताओं की एक महीने पहले ही जिम्मेदारी लगा दी गई थी। हरियाणा कांग्रेस के नेता दिल्ली में प्रचार प्रचार में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा कहीं दूर तक नहीं है। उनकी लड़ाई केजरीवाल से है और कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी।

Kumari Selja : कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर सैलजा ने जताई चिंता, कहा – प्रभावित जिलों में उपचार का कोई विशेष प्रबंध नहीं, कैंसर रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति मांग 

CM Devendra Fadnavis : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे पानीपत काला आम, काला आम स्थल परिसर में स्थापित होगी महाराज शिवाजी की प्रतिमा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT