India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने नेता प्रतिपक्ष के न चुने जाने को लेकर कहा कि सभी विधायकों ने बैठक कर नेता प्रतिपक्ष का नाम हाईकमान को भेज दिया है। हाईकमान को अब नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करना है, जो जल्द हो जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने चंडीगढ़ में 70 नंबर कोठी के खाली न करने को लेकर कहा कि बिना मतलब के भाजपा के नेता कोठी को चर्चा में लेकर आ रहे हैं जबकि वह कोठी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर अलॉट है और जल्द ही कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। फिर कोठी पर इतना विवाद क्यों।
उन्होंने भाजपा नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में प्रवेश वर्मा 8 महीने से कोठी पर कब्जा जमाए हुए हैं। इसके अलावा और कई ऐसे नेता हैं जो दिल्ली में कोठियों में रह रहे हैं लेकिन उन पर भाजपा बताए कि कितनी पेनल्टी कब लगाई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा के कांग्रेस नेताओं की एक महीने पहले ही जिम्मेदारी लगा दी गई थी। हरियाणा कांग्रेस के नेता दिल्ली में प्रचार प्रचार में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा कहीं दूर तक नहीं है। उनकी लड़ाई केजरीवाल से है और कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी।
हरियाणा में एक बार फिर बादल बरसने की संभावना जताई जा रही है। इस बार…
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फॉर आल विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर…
सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त…
कहा, सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं…
सरकार का विकसित हरियाणा-विकसित भारत के मूल मंत्र को पूरा करने का है लक्ष्य :…
पंडित श्रीराम शर्मा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत किया संघर्ष India…