हांसी पुलिस की ओर से किसान नेता विकास सिसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला हांसी पुलिस के ही एक कर्मचारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
इस मामले में पुलिस की ओर से मानहानि व विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घॄणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से असत्य कथन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह ममला किसान नेता विकास सिसर के खिलाफ दर्ज किया गया है। सिसर के खिलाफ 10 नवंबर की भाषण बाजी के चलते मामला दर्ज किया गया है। विकास की ओर से अपने भाषण में चार पुलिस कर्मचारियों के नाम लिए गए थे। विकास की ओर से कहा गया था कि हांसी की SP मैडम इन चार पुलिस के कमर्चारियों के सहारे जातीय जहर घोलने का काम कर रही है ।
पुलिस को दी गई शिकायत में सिपाही मनीष कुमार ने बताया कि थाना सदर हांसी में तैनात है। 11 नवंबर को उसने सोशल मिडिया पर दो वीडियो सुनी जिसमें विकास सीसर लोगों को कह रहा है कि SP मैडम ने ओएसआई गुलबीर जिला अधिकारी हांसी, ईएचसी कृष्ण, धर्मपाल, मनीष इन पुलिस अधिकारी को उच्च पद पर बैठा रखा है, जो जातीय जहर घोलने का काम कर रहे है। जाति विशेष के कर्मचारियो को तंग करने का काम कर रहे है। इस आदोंलन में हिंसा फैलाने के लिए मजबुर कर रहे है। इस आदोंलन को तुड़वाने के लिए मजबूर कर रहे है। विकास सीसर ने इस भाषण से जातीय भेदभाव फैलाने की कोशिश की है औऱ जातियों को एक दुसरे के प्रति द्वेष पैदा करने की कोशिश की है। विकास सीसर ने अपने भाषण में पुलिस को जाति धर्म में अलग -2 बांटा है। सोशल मीडिया पर भाषण सुनकर मैं मानसिक व शारारिक प्रताड़ित हुआ हुं जो विकास सीसर ने जाति भेद भाव व धार्मिक भेदभाव पुलिस विभाग मे फैलाकर कानुन का उलंघन किया है। शिकायर्ता की ओर से सबूत के तौर पर ऑडियो की रिकार्डिंग पैन ड्राईव में डालकर पुलिस को दी है। साथ ही विकास सीसर व उसे पर्ची देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानुनी कार्रवाई करने की मांग की है।
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…