होम / Wild Dog : जंगली कुत्ता बना दहशत का कारण, पानीपत के इस गांव में लोग घरों में दुबकने को हुए मजबूर

Wild Dog : जंगली कुत्ता बना दहशत का कारण, पानीपत के इस गांव में लोग घरों में दुबकने को हुए मजबूर

BY: • LAST UPDATED : December 30, 2024
  • कुत्ता लक्कड़बग्घे के बाद दूसरा खतरनाक जानवर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Wild Dog : हरियाणा के पानीपत के गांव वैसर में एक जंगली कुत्ते के आतंक ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। जी हां, पिछले 4 दिनों से यह कुत्ता रात में घरों की छतों पर घूमता नजर आ रहा है। इससे डरकर ग्रामीणों ने बच्चों को घर के अंदर बंद कर दिया है और रात को खेतों में जाना बंद कर दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार यह जंगली कुत्ता सबसे पहले कुलदीप नामक व्यक्ति की छत पर देखा गया था। इसके बाद अन्य ग्रामीणों के घर की छतों पर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी वीडियो भी बनाई है। हालांकि अब तक इस जानवर ने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन माना जाता है कि यह जानवर इंसानों और पशुओं के लिए काफी खतरनाक है।

Wild Dog : प्रशासन और वन्यजीव विभाग की लापरवाही

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस की डायल 112 और थाने में दी। यहां तक कि CID विभाग ने गांव पहुंचकर मामले की जांच भी की, लेकिन वन्य जीव विभाग और जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गांव के सरपंच जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह जंगली कुत्ता केवल रात में दिखता है और छतों पर घूमता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी डरे हुए हैं। लोगों को रात में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

Jimmy carter Demise: हरियाणा के इस गांव से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कार्टर का गहरा संबंध, जानिए कैसे बना मजबूत नाता

विशेषज्ञों की राय

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि यह कुत्ता लक्कड़बग्घे के बाद दूसरा खतरनाक जानवर है, जो इंसानों और पशुओं पर हमला कर सकता है। ग्रामीणों ने वन्यजीव विभाग और प्रशासन से अपील की है कि इस जानवर को पकड़ने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। लोगों का कहना है कि यदि इसे जल्द काबू नहीं किया गया तो यह किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।

Punjab Bandh LIVE Update : किसान आंदोलन के समर्थन में जनजीवन ठप, हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम, कई रूट डायवर्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT