India News Haryana (इंडिया न्यूज), Wild Dog : हरियाणा के पानीपत के गांव वैसर में एक जंगली कुत्ते के आतंक ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। जी हां, पिछले 4 दिनों से यह कुत्ता रात में घरों की छतों पर घूमता नजर आ रहा है। इससे डरकर ग्रामीणों ने बच्चों को घर के अंदर बंद कर दिया है और रात को खेतों में जाना बंद कर दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार यह जंगली कुत्ता सबसे पहले कुलदीप नामक व्यक्ति की छत पर देखा गया था। इसके बाद अन्य ग्रामीणों के घर की छतों पर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी वीडियो भी बनाई है। हालांकि अब तक इस जानवर ने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन माना जाता है कि यह जानवर इंसानों और पशुओं के लिए काफी खतरनाक है।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस की डायल 112 और थाने में दी। यहां तक कि CID विभाग ने गांव पहुंचकर मामले की जांच भी की, लेकिन वन्य जीव विभाग और जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
गांव के सरपंच जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह जंगली कुत्ता केवल रात में दिखता है और छतों पर घूमता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी डरे हुए हैं। लोगों को रात में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि यह कुत्ता लक्कड़बग्घे के बाद दूसरा खतरनाक जानवर है, जो इंसानों और पशुओं पर हमला कर सकता है। ग्रामीणों ने वन्यजीव विभाग और प्रशासन से अपील की है कि इस जानवर को पकड़ने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। लोगों का कहना है कि यदि इसे जल्द काबू नहीं किया गया तो यह किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।