होम / Kaithal ITI में 31 तक ले सकेंगे दाखिला

Kaithal ITI में 31 तक ले सकेंगे दाखिला

BY: • LAST UPDATED : August 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal ITI : कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आईटीआई में दाखिला लेने से वंचित रहे विद्यार्थियों को एक और मौका दिया गया है। इसके तहत अब रिक्त सीटों पर 31 अगस्त तक दाखिला लिया जा सकेगा। मालूम रहे कि इससे पहले दाखिले की तिथि 23 अगस्त निर्धारित थी।

अवधि के दौरान प्रदेश की राजकीय आईटीआई में अधिकतर सीटें भरी जा चुकी हैं लेकिन प्राइवेट आईटीआई में अभी भी सीट खाली पड़ी थी। ऐसे में प्राइवेट आईटीआई संचालकों की चिंता बढ़ती नजर आ रही थी। निदेशालय द्वारा नया दाखिला शेड्यूल जारी किए जाने से आईटीआई में रिक्त पड़ी सीटों का सदुपयोग हो सकेगा। अक्सर देखने में आया है कि कई बार विद्यार्थी आईटीआई में ऑनलाइन दाखिला तो ले लेता है, लेकिन बाद में आईटीआई की प्रतिदिन की 8 घंटे की ट्रेनिंग से वह पीछे हटता है तथा आईटीआई में नहीं आता।

कई बार विद्यार्थी मनपंसद कोर्स न मिलने के कारण कोर्स से नाम कटवा लेते हैं। ऐसे में अब नए शेड्यूल से इन सीटों पर दाखिला हो सकेगा। आवेदन में प्रदेश में टॉप रही राजकीय आईटीआई कैथल ने इस शेड्यूल से पूर्व ही सभी सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। इस बार निदेशालय द्वारा संस्थान में 1220 सीट जारी की गई थीं, जिनमें से 1220 सीटों पर ही दाखिला हो चुका है।

अग्निवीर योजना और कौशल निगम की भर्ती में मिली वरियता आईटीआई पास युवा व युवतियों को जहां सरकार द्वारा सेना की अग्निवीर भर्ती में विशेष नंबर दिए जा रहे हैं वहीं कौशल निगम की कई भर्तियों में आईटीआई का डिप्लोमा अनिवार्य कर दिया गया है। यही कारण है कि इस बार आईटीआई का क्रेज बढ़ा है। जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि निदेशालय द्वारा आईटीआई में दाखिले की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है। यह युवाओं के लिए अंतिम मौका है।

यह भी पढ़ें : Sombir Sangwan Resigns : सोमवीर सांगवान ने अपने पद से दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें :Haryana Assembly Election 2024 : राजनीतिक परिवारों के दिग्गज अलग-अलग पार्टियों से टिकट के दावेदार

यह भी पढ़ें :INLD News : कांग्रेस ने दूसरों को फायदा पहुंचाने के लिए इनेलो को इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं बनने दिया : अभय चौटाला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT