होम / Haryana Election 2024: नए चेहरे की तलाश में है बीजेपी? हरियाणा की इस सीट पर खेलेगी बड़ा दाव

Haryana Election 2024: नए चेहरे की तलाश में है बीजेपी? हरियाणा की इस सीट पर खेलेगी बड़ा दाव

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: पानीपत हरियाणा की एक ऐसी सीट है जिसे बीजेपी की एक मजबूत कुर्सी माना जाता है । 2009 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई इस सीट पर अब तक तीन बार चुनाव हो चुके हैं। जिनमे से दो बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है और इस सीट से महिपाल ढांडा जीते हैं। ढांडा पानीपत के बहुत मजबूत उम्मीदवार माने जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें ढांडा सैनी सरकार में पंचायत एवं सहकारिता राज्यमंत्री हैं, अगर बात की जाए ओमप्रकाश जैन की तो वो भी कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री रहे थे।ढांडा से पहले इन्ही के हाथो में पानीपत की कमान थी।

  • कौन है वो जिसका टिकट कटने की है आशंका
  • पानीपत से कांग्रेस मार सकती है बाजी

Haryana Assembly Elections : 20,629 पोलिंग बूथों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन

कौन है वो जिसका टिकट कटने की है आशंका

दरअसल, महिपाल ढांडा पिछले दो बारी से पानीपत से विधायक रह चुके हैं और वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहने के साथ छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एकबार फिर से बीजेपी उन पर दांव खेल सकती है, लेकिन खबर यह भी आ रही है की बीजेपी के कुछ नेता उनकी जगह नए चेहरे को मौका देने की अपील कर रहे हैं । अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि वो नया चेहरा किसका होने वाला ।

बवाल से पहले ही डैमेज कंट्रोल, हरियाणा चुनाव को लेकर तैयार है कांग्रेस की रणनीति

पानीपत से कांग्रेस मार सकती है बाजी

माना जा रहा है अगर बीजेपी पानीपत से महिपाल ढांडा को टिकट ना देकर किसी और को टिकट देती है तो इससे सत्तारूढ़ बीजेपी का भारी नुक्सान हो सकता है। कुछ ऐसा ही लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला था ।अगर बात की जाए कांग्रेस की तो दावेदारों की संख्या देख कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसका खाता पंपात से खुल सकता है। जजपा की टिकट पर पिछली बार 27.42 प्रतिशत वोट पाने वाले देवेंद्र कादियान इस बार समालखा से उतरने की तैयारी में हैं। इनलो में भी कई दावेदार हैं। चुनावी माहाैल पर रमेश वर्मा और विजय कुमार बताते हैं कि इस बार विधानसभा चुनाव में विकास के साथ रोजगार बड़ा मुद्दा रहेगा। बाहरी कॉलोनियों में पानी निकासी भी बड़ा विषय है।बाकी यह जनता के हाथ में है की वो किसे अपना नेता चुनती है ।

शारीरिक संबंध बनाने के बाद क्या करना चाहिए ? जानिए

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT