India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा के मद्देनजर प्रचार प्रसार में और भी तेजी आती जा रही है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने में लगी हुई है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा कि अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई तो वो हरियाणा को नशा तस्करों और अपराधियों से मुक्त कर देंगे। इतना ही नहीं सिरसा के डबवाली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि राज्य की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को बर्बाद करने वाले अपराधियों और तस्करों को राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हरियाणा में रहने नहीं दिया जाएगा। ऐसे ही और कई वादे भूपेंद्र हुड्डा ने चुनाव से पहले हरियाणा की जनता से किए हैं ।
इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि अपराधी और नशा तस्कर 8 अक्टूबर से पहले प्रदेश छोड़ दें, क्योंकि अपराधियों और तस्करों को संरक्षण देने वाली बीजेपी सरकार जाने वाली है और कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से सत्ता में आने वाली है। बीजेपी सरकार ने हर गांव, गली और मोहल्ले में नशा फैला दिया है। यह सरकार पिछले 10 सालों से युवाओं को नशे का आदी बनाने की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि आज पंजाब से ज्यादा मौतें हरियाणा में नशे की वजह से हो रही हैं।
बीजेपी पर हुड्डा ने आरोप लगाया कि हार के डर से बीजेपी ने कांग्रेस के वोट काटने के लिए इनेलो, एचएलपी और जेजेपी जैसी पार्टियों को चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन जनता समझ चुकी है कि इन पार्टियों को दिया गया हर वोट बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 2 लाख स्थायी भर्तियां निष्पक्ष तरीके से मेरिट और परीक्षा के आधार पर की जाएंगी। इसके अलावा बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, महिलाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह मानदेय और 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज योजना का लाभ भी जनता को दिया जाएगा। अब देखना ये है क्या कांग्रेस अपने इन वादों को पूरा कर पाएगी या नहीं?
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…