India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Election 2024-Punchkula : हरियाणा की पंचकूला सीट बीजेपी को पिछले दो बारी से जबरदस्त जीत दिलाती आई है और इस जीत का क्रेडिट जाता है ज्ञान चंद गुप्ता को।आपको बता दें जिले में पंचकूला और कालका दो विधानसभा सीटें आती हैं। पंचकूला अंबाला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आता है। यहां पहला विधानसभा चुनाव 2009 में हुआ था। और 2009 में कांग्रेस के देवेंदर कुमार बंसल ने ने यहां से जीत दर्ज की और विधायक बन गए।
इसके बाद हुए दो चुनाव में कांग्रेस का नामोनिशान तक देखने को भी मिला और देवेंद्र कुमार बंसल को करारी हार का सामना करना पड़ा। इनके जाने के बाद बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता यहा से लगातार दो बार चुनाव जीते और विधायक बने। उन्होंने 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को करारी हार दी। बीजेपी के लिए ज्ञान चंद गुप्ता एक सोने के सिक्के जैसे दावेदार हैं । तो अब सवाल उठ रहे हैं क्या बीजेपी इस बार भी ज्ञान चंद गुप्ता को मैदान में उतारेगी या फिर किसी नए चेहरे के तलाश में रहेगी ।
Male Students Bus Pass Facility : अब निजी बसों में छात्रों को भी मिलेगी बस पास की सुविधा
लोकसभा चुनाव में पंचकूला एक अहम सीट है और चुनाव के प्रदर्शन के मद्देनजर भाजपा तीसरी बार भी पंचकूला विधानसभा सीट को अपने लिए सुरक्षित मान रही है। और सुरक्षित मानने के पीछे की वजह है ज्ञान चंद गुप्ता का लगातार जीत हासिल करना ।इसी को लेकर पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भी टिकट के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं। ऐसे में अगर वो इस चुनाव में जीत हासिल करते है तो वो जीत की लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगाएंगे। लेकिन अगर बीजेपी ने जा इस बार पंचकूला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का चेहरा बदल दिया तो बीजेपी को यहाँ से हार का सामना भी करना पढ़ सकता है।
ज्ञान चंद गुप्ता पंचकुला में बीजेपी से दो बार के विधायक रह चुके हैं । ऐसे में अगर उनका कार्यकाल देखा जाए तो उन्होंने विधायकी के दौरान महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, और उनकी पंचकुला में अच्छी खासी पकड़ भी मानी जाती है ।आपको बता दें उनका प्रदर्शन आम तौर पर सकारात्मक माना जाता है, और उन्होंने स्थानीय विकास, जन कल्याण और सामाजिक मुद्दों पर कई पहलों की शुरुआत की है। हालांकि, उनके कार्यों और नीतियों पर प्रतिक्रिया विभिन्न रही है, और कुछ मुद्दों पर विवाद भी उठे हैं। फिर भी, उनकी राजनीतिक यात्रा और क्षेत्र में योगदान को व्यापक रूप से सराहा गया है।