India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। और ये सिलसिला यहीं रुकने वाला नहीं है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीँ आपको बता दें,20 जनवरी 2025 के बीच हरियाणा में मौसम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 20 जनवरी के बाद बारिश से लेकर घना कोहरा छाने की भी संभावना है। वहीँ जहाँ बारिश पड़ेगी तो दूसरी तरफ धूप निकलेगी। कहा जा रहा है कि जनवरी के आखिरी दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते बादल बरसने की संभावना कम है। लेकिन, कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। बताया जा रहा है कि इस हल्की बूंदा-बांदी से धान और गेहूं की फसलों को लाभ हो सकता है, लेकिन कही न कहीं ये बारिश किसानों को मेहेंगी भी पड़ सकती है। वहीँ किसानों को ध्यान रखना चाहिए कि यह बारिश फसल की गुणवत्ता को खराब न कर दे। वहीँ संभावना है की इस दौरान हवा की गति मध्यम रहेगी। हवा की दिशा मुख्यतः उत्तर-पश्चिम से होगी. यह ठंडी हवा किसानों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह फसलों को ठंड से बचाने में मदद कर सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद, पानीपत, अंबाला में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा इन दिनों न्यूनतम तापमान 9-6 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। अगर बात करें सोनीपत की तो सोनीपत में 15-16 जनवरी को बारिश की संभावना है और 18 को फिर बादल छाए रहेंगे।