होम / Haryana Election 2024: राजनीति में 20 साल बाद कदम रखेंगे ये महान नेता ? भतीजे के खिलाफ उतर सकते हैं चुनावी अखाड़े में

Haryana Election 2024: राजनीति में 20 साल बाद कदम रखेंगे ये महान नेता ? भतीजे के खिलाफ उतर सकते हैं चुनावी अखाड़े में

• LAST UPDATED : September 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: ओमप्रकाश चौटाला जो हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं । अब इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला एक बार फिर राजनीति में अपनी वापसी कर सकते हैं।आपको बता दें इनके दौर में इनका हरियाणा में अच्छा खासा दबदबा है । दरअसल यह एक घोटाले के तहत हिरासत में थे । लेकिन अब इनकी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा पूरी हो चुकी है । ओपी चौटाला ने दिल्ली की अदालत से विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी है। ओपी चौटाला साल 2005 में रोड़ी विधानसभा सीट से आखिरी चुनाव लड़ थे।

  • 20 साल बाद होगी राजनीति में वापसी
  • 19 साल बाद उतरेंगे चुनावी मैदान में

Haryana Election 2024: ‘जो राम को लाए हैं…’योगी जी के लिए गाना गा कर करने चले कांग्रेस को ज्वाइन, इस बड़े नेता ने कर दिया इशारा

20 साल बाद होगी राजनीति में वापसी

दरअसल ये सात बार विधायक और पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं । अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला 20 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर चुनावी रण में नजर आ सकते हैं। शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा पूरी कर चुके 89 साल के वयोवद्ध नेता ने अपने साथ सजा काटने वाले शेर सिंह बड़शामी को चुनाव लड़ने की मंजूरी मिलने को आधार बनाकर दिल्ली की अदालत से विधानसभा चुनाव लड़ने की स्वीकृति मांगी है।

Robbery Case Update: “बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूटा”, 6 लाख रुपए लूट मामले में नया खुलासा

19 साल बाद उतरेंगे चुनावी मैदान में

(इनेलो) सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला कुल 19 साल बाद राजन्ती में अपमा कदम रख सकते हैं। आपको बता दे (इनेलो) सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला आखिरी बार 2005 में रोड़ी से विधानसभा चुनाव लड़े और जीते भी ।और आपको बता दें कि चौटाला के साथ सजा काट चुके शेर सिंह बड़शामी को इनेलो ने लाडवा से उम्मीदवार घोषित किया है।

Haryana New Pension Scheme: हरियाणा वासियों आपके बुढ़ापे का हो गया इंतजाम, अब आपकी सैलरी का इतना प्रतिशत देगी केंद्र सरकार