India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा की राजनीति में इस समय सबसे दिलचस्प ट्विस्टदेखने को मिल रहा है।दरअसल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संभावित गठबंधन को लेकर चर्चाओं का बाजार पूरी तरह गर्म हो गया है। हर तरफ यही चर्चा है कि इस बार भी हरियाणा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होने वाला है। लेकिन हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आप के साथ गठबंधन के लिए सेहमत नहीं हैं ।
Panchkula : सेब मंडी में आई पानी को लेकर समस्या, मजदूर हुए परेशान, जाम किया हाइवे
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहीं न कहीं आप के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस पूरे राज्य के अंदर सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।जैसा की आप सभी जानते हैं कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। ऐसे में अब सुई यहीं आकर अटक गई है कि क्या गठबंधन हो पाएगा या नहीं ।
Haryana Bar Association: बार एसोसिएशन का आज वर्क सस्पेंड, जींद के वकीलों ने किया समर्थन
आपको बता दें कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने के बाद ही लड़ा था। तब पार्टी ने दिल्ली की 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई थी। और दिल्ली से आम आदमी पार्टी को करारी शिख्स्त का सामना करना पड़ा था। वहीं कांग्रेस को 9 में से 5 सीटों पर जीत मिली थी और पिछले चुनाव के मुकाबले उसके वोट शेयर और सीटों दोनों में ही इजाफा हुआ था।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई बार यह खुलकर कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करेगी। लेकिन बीते दो दिनों में टीवी से लेकर अखबारों और सोशल मीडिया में इस तरह की खबरें चलने लगी कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चाहते हैं कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन हो।हरियाणा और दिल्ली की राजनीति से आ रही खबरों के मुताबिक, हुड्डा ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को अपनी राय बता दी है लेकिन राहुल गांधी विपक्ष की एकजुटता चाहते हैं। अब इस बात को लेकर खुद कांग्रेस बैठकें भी कर चुकी है। और कुछ समय में इस बात को लेकर फैसला भी आ जाएगा ।
Haryana Bar Association: बार एसोसिएशन का आज वर्क सस्पेंड, जींद के वकीलों ने किया समर्थन