होम / Wine Smuggler : प्रशासन को किस तरह गुमराह करते थे तस्कर ?

Wine Smuggler : प्रशासन को किस तरह गुमराह करते थे तस्कर ?

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 11, 2021

गुरुग्राम

Wine Smuggler :हरियाणा से बिहार तक शराब की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने पूरे नेक्सस का खुलासा किया तो, कई चौंकाने वालीं जानकारियां मिलीं. दरअसल, पुलिस शराब तस्करी करने वाले आरोपियों को 80 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

पूरी जानकारी के साथ देखें हमारी ये रिपोर्ट

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि वो गुरुग्राम से  बिहार में शराब की तस्करी(Wine Smuggler) करते हैं. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए शराब को कूरियर की तरह पैक किय़ा जाता था और अमेजॉन की पैकिंग में गिफ्ट पैकिंग बताकर शराब की तस्करी की बिहार जैसे राज्यों में महंगे दामों पर की जाती थी।