India News Haryana (इंडिया न्यूज), Winter Vacation: दिसंबर का महीना छुट्टियों का सीजन माना जाता है। विंटर वेकेशन, क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते यह महीना खास बन जाता है। खासकर स्कूली छात्रों के लिए यह समय राहत और खुशी का होता है क्योंकि दिसंबर में स्कूलों की छुट्टियां होती हैं। सर्दियों के मौसम में ठंड बढ़ने के कारण स्कूलों और कॉलेजों में विंटर वेकेशन की घोषणा की जाती है, जो पूरे उत्तर भारत में लगभग समान होती है।
दिसंबर में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, झारखंड, हरियाणा जैसे राज्यों में अधिकांश स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं। इन छुट्टियों का लाभ छात्र पढ़ाई के साथ-साथ परिवार के साथ समय बिताने में उठा सकते हैं। इसके अलावा क्रिसमस (25 दिसंबर) और न्यू ईयर (31 दिसंबर) जैसे त्योहार भी इस महीने में आते हैं, जिससे कार्यालय और कई अन्य संस्थान भी बंद रहते हैं।
न केवल छात्रों के लिए, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी यह समय आनंदित रहने का होता है। दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में कड़ाके की ठंड के चलते सर्दी की छुट्टियां और भी जरूरी हो जाती हैं। इस दौरान स्कूलों में गर्मी के मौसम के मुकाबले अधिक लंबी छुट्टियां होती हैं, जो छात्रों के लिए राहत प्रदान करती हैं।
यह महीना सिर्फ छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि कामकाजी लोगों के लिए भी विश्राम का होता है, क्योंकि अधिकांश ऑफिसों में छुट्टियों की घोषणा की जाती है। इस तरह, दिसंबर का महीना एक सही अवसर होता है परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद लेने का।
दस चोरी की बाइक बरामद, शहर तथा आसपास के जिलों में सक्रिय था तीन सदस्यीय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : भाजपा के नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों व अन्य कार्यकर्ताओं…
14 जनवरी सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, पूरे…
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…