India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : पुलिस स्टेशन में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस स्टेशन में महिला कांस्टेबल के आत्महत्या करने से पुलिस कर्मचारियों के हड़कम मच गया। घटना की सूचना एफएसएल टीम को दे दी गई है। सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम भी थाने में पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को थाने का पूरा स्टाफ चुनाव में ड्यूटी होने के कारण मतदान केंद्रों पर तैनात रहा। शाम करीब 3:45 बजे उन्हें सूचना मिली कि कांस्टेबल पूजा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी व अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच आरंभ कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जींद के धीमाना निवासी पूजा की चुनाव पेट्रोलिंग में तैनाती थी। जोकि शाम करीब तीन बजे थाने में आ गई।
आते ही अचानक वह खाने के अंदर रिकॉर्ड रूम में चली गई। कुछ ही समय के बाद पुलिस कर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो पूजा पंखे से चुन्नी लगाकर लटकी हुई थी। थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि पूरे मामले की सूचना ऊंच अधिकारियों के साथ-साथ पूजा के परिजनों को भी दे दी गई है। मामले की गहराई से जांच के लिए एफएसएल को टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पूजा के शव का पोस्टमार्टम उसके परिजनों के आने के बाद ही करवाया जाएगा।
Julana Assembly के अकालगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के साथ हुई हाथापाई
Ambala Election Voting : इन पोलिंग बूथों के निकट लगें टेंट हटवाए, जमकर हुआ विवाद