जी हां, यहां रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जब एक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। बता दें कि महिला अपने पति के साथ उदयपुर से दिल्ली जा रही थी और जैसे ही ट्रेन रेवाड़ी के पास पहुंची तो महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने महिला की मदद की, और महिला ने ट्रेन में ही एक बेटे को जन्म दिया। जैसे ही बच्चे की किलकारियां गूंजी तो ट्रेन में खुशी का माहौल बन गया।
Gurugram Truck Tank Blast : जयपुर टैंकर फटने की यादें अभी थमी नहीं कि हरियाणा में भी डीजल टैंक फटा, कोई जानी नुकसान नहीं
जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ
महिला के पति ने रेलवे के मदद ऐप के जरिए सहायता मांगी, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी स्टेशन पर एंबुलेंस भेजी। महिला और नवजात शिशु को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा जांच में दोनों स्वस्थ पाए गए।
Jagjit Singh Dallewal Message : वीडियो जारी कर डल्लेवाल बोले- महापंचायत की तैयारी करें, 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर जुटेंगे किसान
हालांकि, इस घटना के बाद महिला और उनके पति ने रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। महिला के पति, दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के निवासी हैं, ने बताया कि ट्रेन में अनेक लोग साधारण टिकट लेकर भी इस स्लिपर कोच में घुस गए थे, जिससे कोच अत्यधिक भरा रहा।
Dr. Vivek Joshi: सेवा के अधिकार अधिनियम में शामिल हुईं 9 सेवाएं, तय समय में करने होंगे अधिकारियों को जनता के काम