होम / Ambala Civil Hospital : दर्द में कराहती महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर, अस्पताल प्रांगण में ही दे दिया बच्चे को जन्म

Ambala Civil Hospital : दर्द में कराहती महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर, अस्पताल प्रांगण में ही दे दिया बच्चे को जन्म

• LAST UPDATED : January 10, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Ambala Civil Hospital, चंडीगढ़ :  पंजाब दप्पर इलाके से एक गरीब व्यक्ति अपनी प्रेग्नेंट बीवी को लेकर अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल पहुंचा। व्यक्ति बार-बार अस्पताल स्टाफ से उसकी बीवी को जच्चा बच्चा वार्ड में ले जाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन ड्यूटी पर तैनात किसी का भी दिल नहीं पसीजा। उस गरीब को अस्पताल में स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं कराया गया। कुछ देर बाद दर्द से तड़पते हुए प्रेग्नेंट महिला ने अस्पताल प्रांगण में ही जन्म दे दिया।

पति की आत्मा को पहुंची ठेस

वहीं महिला के पति का कहना है कि वह गरीब है। अब से पहले वह डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ को भगवान का रूप मानता था, लेकिन कल रात की हरकत के बाद उसका भरोसा ही उठ गया और उसकी पत्नी और नए जन्मे मासूम को केवल भगवान ने ही बचाया। व्यक्ति का साफ कहना है कि लापरवाह स्टाफ कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

लापरवाही करने किसी कीमत पर भी बख्शे नहीं जाएंगे : विज

वहीं जब इस बारे में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मालूम हुआ तो वे इस मामले में काफी सख्त नजर आए।उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी, इसमें लापरवाही करने वाले किसी भी स्टाफ या डॉक्टर को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े : INLD News : इनेलो ने हलका प्रभारियों की दूसरी सूची की जारी

Tags: