होम / भैंस खरीदने आई महिला के साथ हुआ दुष्कर्म

भैंस खरीदने आई महिला के साथ हुआ दुष्कर्म

• LAST UPDATED : November 22, 2021

हिसार

हिसार में भैंस खरीदने आई महिला के साथ हुआ दुष्कर्म । महिला ने पुलिस को दी शिकायत, पुलिस मामले की जाँच में जूटी


हिसार में भैंस खरीदने आई महिला के साथ भैंस व्यापारी ने किया दुष्कर्म । दरअसल, आजाद नगर थाना में एक महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म और धोखाधड़ी की शिकायत की है । जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दो लोगों पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

11 rape incidents reported in Pakistan every day, official statistics reveal

आजाद नगर थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पीड़िता  के अनुसार वह हरिता निवासी भैंस व्यापारी सुरेंद्र से भैंस खरीदने गई थी। खेत में बने कमरे से तिरपाल लाने का बहाना कर के भैंस व्यापारी लालू महिला को कमरे में ले गया और वहाँ उसने उस महिला के साथ दुष्कर्म किया वहीं उसका दुसरा साथी सुरेंद्र कमरे के बाहर खड़े होकर निगरानी करता रहा ।

Woman raped at prayer shrine | The Herald

दरअसल, महिला भैंस व्यापारी सुरेंद्र और लालू से भैंस खरीदने गई थी। जहाँ आरोपियों ने महिला को अकेला देखकर उसके साथ यह कुकर्म किया ।  पीड़िता ने आरोपियों पर करीब 2 लाख रूपए की धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए है।एसएचओ ने बताया की शिकायत मिलने के बाद धारा 376, 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox