होम / Minister Shruti Chaudhary : पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पानीपत पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी, अधिकारियों को दी ‘ये सख्त हिदायतें’ 

Minister Shruti Chaudhary : पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पानीपत पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी, अधिकारियों को दी ‘ये सख्त हिदायतें’ 

• LAST UPDATED : December 5, 2024
  • महिलाओं की सुविधाओं का रखना होगा विशेष ध्यान : मंत्री श्रुति चौधरी
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने 9 दिसम्बर के प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर किया सभा स्थल का निरीक्षण
  • प्रधानमंत्री का आगमन जिले व प्रदेश के लिए गौरव की बात : शहरी विधायक प्रमोद विज
  • अधिकारियों को विभागीय अनुसार सौंपी गई जिम्मेदारियां : अतिरिक्त उपायुक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Shruti Chaudhary : महिला एवं बाल विकास सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने गुरुवार को सैक्टर 13-17 में 9 दिसम्बर को आयोजित किये जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में महिलाएं शिरकत करेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Minister Shruti Chaudhary

Minister Shruti Chaudhary : महिलाओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इस पर विशेष ध्यान दें

मंत्री ने कहा कि सभा स्थल पर महिलाओं के लिए पानी की विशेष व्यवस्था करनी होगी। महिलाओं के लिए शौचालय से संबंधित टॉयलेट की व्यवस्था पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में पहुंचने वाली महिलाओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़,  इस पर विशेष ध्यान देना होगा। मंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए बैठने की बेहतरीन व्यवस्था होनी चाहिए। दूर दराज से आने वाली महिलाओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पर ध्यान देना होगा। उनके लिए भोजन की व्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा। महिलाएं समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

Minister Shruti Chaudhary

कार्यक्रम में किसी तरह की कोर कसर नहीं रहनी चाहिए

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि ऐतिहासिक भूमि पानीपत में प्रधानमंत्री का आगमन जिले ही नहीं प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है। इसमें किसी तरह की कोर कसर नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने मंच का निरीक्षण भी किया। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने बताया कि 9 दिसम्बर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा प्रशासन गंभीर है। अधिकारियों को विभागीय अनुसार जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निवर्हन करें व इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने में अपनी भूमिका निभायें।

Minister Shruti Chaudhary

पानीपत की धरा से दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की धरा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया था, जिसका असर पूरे देश दुनिया में दिखाई दे रहा है। आज बेटियां कई क्षेत्रों में बेटों को भी पछाड़ कर आगे बढ़ रही है। इस मौके पर कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Kumari Selja : ‘ऐसा पहली बार हुआ है….’ किसानों को प्रदर्शन के लिए परमिशन लेने को सैलजा ने बताया तुगलकी फरमान

PM Modi’s Panipat Visit : ‘चलो बहनों मोदी से मिलने’…युद्धभूमि पानीपत से होगा महिलाओं के नए युग का आगाज,पीएम मोदी 9 दिसंबर को करेंगे ‘इस बड़ी योजना’ का शुभारंभ