India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Crime News : अज्ञात महिला चोरों द्वारा स्कूटी की डिग्गी तोड़कर 22 हजार रुपए उड़ा लेने का मामला सामने आया है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने दोनों अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में महक निवासी गादली ने बताया कि वह अपने गांव ग़ादली से लाडवा पीएनबी बैंक में पैसे लेने के लिए आई थी। उसने बैंक से 22 हजार रुपये निकलवा कर अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख लिए थे।
लाडवा- पिपली मार्ग पर ग्लोबल सिटी अस्पताल के पास वह अपनी स्कूटी खड़ी कर दुकान पर सामान लेने चली गई। सामान लेने के बाद जैसे ही वह अपनी स्कूटी के पास पहुंची तो स्कूटी की डिग्गी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी 22 हजार रुपए की नगदी भी गायब थी। उसने घटना की सूचना अपने परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को स्कूटी से चोरी की घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाली। दो महिलाएं स्कूटी की डिग्गी तोड़ते हुए तथा डिग्गी से पैसे उठाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हैरानी की बात है कि घटना के दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही लगातार हो रही थी। पुलिस ने दोनों अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Khanauri Border : किसानों का आरोप – जगजीत डल्लेवाल के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं सरकार
लोक निर्माण मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 मामलों सुनवाई की India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश…
हरियाणा की राजनीति से एक अच्छे सेवक को खोया ओपी चौटाला ने हरियाणा की राजनीति…
प्रदेश के 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री में रिकॉर्ड ऊना व भरमौर का…
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड ने हरियाणा सरस्वती शोध केन्द्र के साथ 3 नए विषय…
हरियाणा की ऐसी शेरनी माता ने शेर जन्मे हैं कि वह दुश्मन को मारने के…