India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal: हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने करनाल में सुनवाई के दौरान एक मामले में विदेश में रह रहे युवक के मां-बाप को खरी खोटी सुनाई और जमकर लताड़ लगाई। दरअसल मामला करनाल का बताया जा रहा है जहां पर एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर आई थी जिसमें उसने आरोप लगाए थे कि उसका पति उससे शादी तो कर चुका है लेकिन उसे विदेश लेकर नहीं गया और शादी से पहले यही कहा था कि वो विदेश लेकर जाएगा। उसकी विदेश लेकर जाने के नाम पर शादी की गई थी लेकिन अब ससुराल वाले और उसका पति कोई उससे बात नहीं करता उसके साथ धोखा किया गया है। जिसके बाद रेनू भाटिया गुस्से में आ गई और मौके पर ही एक्शन लिया।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने रेनू भाटिया ने युवक के मां-बाप पर मामला दर्ज करने की बात कही और साथ ही साथ पुलिस को आदेश दिए की पुलिस इन पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अगर 10 से 15 दिनों में इनका बेटा वापस नहीं आता तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेनू भाटिया ने मौके पर ही विदेश बैठे युवक को वीडियो कॉल लगाया और उसे चेताते हुए कहा कि अगर तुम यहां 10 दिन में नहीं आए तो तुम्हारे माता पिता के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वीडियो कॉल में उन्होंने संदेश दिया कि तुमने बेटी के साथ धोखा किया है और अगर लड़की को कोई परेशानी होती है तो मैं उसके लिए यहां बैठी हूं और तुम्हे विदेश से यहां डिपोर्ट करवा कर रहेंगे।
केवल यही नहीं बल्कि करनाल से भी एक मामला सामने आया जिसमें CRPF का युवक एक लड़की के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था और पीड़ित लड़की महिला आयोग की अध्यक्ष के सामने पेश हुई और अपनी शिकायत रखी। उन्होंने कहा कि लड़के ने शादी का झांसा देकर उससे रिलेशन शिप बनाया।फिर लिव इन में रहते हुए शादी की कई बार बात कही लेकिन अंत में वो लड़का मुकर गया । लड़का पहले से शादीशुदा था।
रेनू भाटिया ने मौके पर मामले का निपटारा करने की बात कही उन्होंने कहा कि यह मामला चीटिंग का है। लड़का दो लड़कियों के साथ धोखा कर रहा है। रेनू भाटिया ने पूरे मामले को समझा और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ऐसे जवान नहीं चाहिए। देश के लिए हम तुम पर विश्वास करते हैं कि तुम देश की रक्षा कर रहे हो लेकिन तुम लड़कियों के साथ ऐसे कर रहे हो। उन्होंने कहा कि इस मामले पर भी पूरी जांच होगी ।
अटल सरकार में शुरू हुए व्यवस्था परिवर्तन के काम को आगे बढ़ा रहे हैं पीएम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सनौली गांव से यूपी के मुजफ्फरनगर जाने के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Gogi : असंध सालवन राेड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Ramchandra Jangra : राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने जिला सचिवालय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : पूरे देश भर में आज पूर्व प्रधानमंत्री…
बोले- अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता, सहानुभूति और समझदारी के साथ उनके पास आने वाले आम जनमानस…