India News Haryana (इंडिया न्यूज),Woman Protest: हरि नगर में शराब के ठेके के विरोध में बुधवार की देर रात करीब 8:00 बजे बस्ती की महिलाओं ने धाबा बोल दिया । महिलाएं एकत्रित होकर ठेके के सामने जा बैठी। महिलाओं ने ठेके से शराब खरीदने वाले शराबियों को खदेड़ना शुरू कर दिया । वहीँ मामला बिगड़ता देख मौके पर सोहना पुलिस पहुंची और पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाएं नहीं मानी। उन्होंने कहा कि इस ठेके को प्रशासन द्वारा बंद कराया जाना चाहिए ।
वहीँ दूसरी तरफ शराब के ठेकेदार ने कहा कि सरकार द्वारा चिन्हित ठेका है और करीब 5 साल से लगातार यह ठेका चल रहा है । हालांकि मंगलवार को भी हरि नगर की महिलाओं ने ठेके के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया था। एक ज्ञापन सोहना एसडीएम को भी सौंपा था जिसको लेकर प्रशासनव एक्साईज की टीम ने मौके का निरीक्षण भी किया था। आपको बता दें ये मामला सोहना के हरि नगर का है जहां पर शराब के ठेके को लेकर महिलाओं ने बुधवार की रात को प्रदर्शन शुरू कर दिया।
महिलाएं ठेके के सामने आकर बैठ गई और जमकर नारेबाजी की । महिला शांति ने बताया कि इस ठेके के कारण आए दिन झगड़ा होते रहते हैं वो लोग शराब पीकर हमसे झगड़ा करते हैं। जब से ठेका खुला है तब से लेकर आज तक विरोध किया जा रहा है। महिलाओं ने शराब खरीदने वाले लोगों को भी ठेके पर जाने से रोकना शुरू कर दिया। शराब के ठेकेदार जगत नगर ने बताया कि 5 साल से यह ठेका इसी जगह पर है वो सरकार द्वारा चिन्हित ठेका है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग फ्री में शराब लेना चाहते हैं जिसकी वजह से इस तरह का हंगामा किया जा रहा है। थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि खबर पाते ही पुलिसबल ठेके पर भेज दी गई है। जिन्होंने महिलाओं को समझने का प्रयास किया है।