होम / युवती से किया गया था दुष्कर्म, फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवती से किया गया था दुष्कर्म, फांसी लगाकर की आत्महत्या

• LAST UPDATED : March 20, 2021

भिवानी/रवि जांगड़ा

जिले के एक गांव में 3 बच्चों की मां ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, युवती ने शर्मसार होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,  इस बात का आरोप मृतिका के पति ने पुलिस पर लगाया है।

भिवानी जिले के एक गांव की 40 वर्षीय महिला जनवरी माहीने में लापता हो गई थी, जिसके बाद महिला के पति ने गांव के ही 20 साल के युवक पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था, पुलिस ने इस मामले में महिला को बरामद कर कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए थे, जिस पर महिला ने युवक से नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था,  इस घटना के बाद महिला काफी परेशान रहने लगी उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

भिवानी के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, मृतिका महिला के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई आगे बढ़ा रही है, इस मामले में महिला ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज कराया हुआ है, मृतक महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT