India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonia Agarwal Arrested : हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार शाम को गिरफ्तार किया है। उन पर एक टीचर का उसकी पुलिसकर्मी पत्नी के साथ विवाद निपटाने के बदले एक लाख रिश्वत लेने का आरोप है।
उनके साथ उनके ड्राइवर कुलबीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जींद के जुलाना के रहने वाले जेबीटी टीचर अनिल का बहादुरगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। गत 12 दिसंबर को सोनीपत में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग हुई।
इसी बीच सोनिया अग्रवाल के पीए और ड्राइवर कुलबीर निवासी हांसी ने विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। टीचर ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। इसके बाद एसीबी ने ट्रैप लगाकर हिसार के हांसी से कुलबीर को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को एसीबी टीम सोनीपत के खरखौदा में प्रताप कॉलोनी स्थित सोनिया अग्रवाल के घर पहुंची। उस वक्त सोनिया घर पर नहीं थी। टीम ने उसे फोन करके बुलाया। जिसके बाद सोनिया को खरखौदा के रेस्ट हाउस में बिठा दिया गया।
इसके बाद टीम दोबारा उनके घर पहुंची। जहां सोनिया के पिता राजेंद्र अग्रवाल और माता के सामने पूरे घर की तलाशी ली गई। यहां पर काफी देर तक घर को बंद रखा गया। घर की तलाशी के बाद एसीबी की टीम ने सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे सोनीपत के महिला थाने में रखा गया है।
इसके बाद उनको अरेस्ट कर लिया गया। एसीबी प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई उनकी जींद यूनिट के डीएसपी कमलजीत सिंह की अगुवाई में की गई है। टीचर के पारिवारिक विवाद की शिकायत का निपटारा करने के बदले यह रिश्वत मांगी गई थी। इस मामले में सोनिया अग्रवाल और उसके ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।