होम / Krishan Lal Panwar : ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा कार्य, गुणवत्ता का विशेष ख्याल 

Krishan Lal Panwar : ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा कार्य, गुणवत्ता का विशेष ख्याल 

BY: • LAST UPDATED : January 4, 2025

संबंधित खबरें

  • केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की चर्चा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Panwar : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। धरातल पर स्कीमों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वास्तव में इनका लाभ ग्रामीण अंचल से जुड़े लोगों को मिल सके और गांवों का बेहतर विकास हो सके।

Krishan Lal Panwar : ग्राउंड स्तर पर उनका प्रभाव भी नजर आना चाहिए

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने यह जानकारी देर सायं दिल्ली स्थित हरियाणा भवन से केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में ग्रामीण विकास में चल रही स्कीमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में जो स्कीमें चल रही हैं, उन्हें और बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें। जो भी स्कीमें जारी हैं, ग्राउंड स्तर पर उनका प्रभाव भी नजर आना चाहिए।

वहीं हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री  कृष्ण लाल पंवार ने प्रदेश में चल रही विभिन्न स्कीमों की चर्चा केंद्रीय मंत्री के समक्ष की। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। कुछ गावों में तो इतना बेहतरीन कार्य किया जा रहा है कि गांव में भी शहरों की तरह ही सुविधाओं का आभास हो रहा है।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने केंद्रीय मंत्री को किया आश्वस्त, हरियाणा प्रदेश और बेहतर कार्य करेगा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आश्वस्त किया कि हरियाणा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करेगा। गांवों में शौचालय, पक्की गलियां, सड़कें, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत आवश्यकताओं पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ गांवों में लाइब्रेरी भी स्थापित की गई हैं। ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों की नियमित जिला स्तर पर और प्रदेश स्तर पर समीक्षा की जाती है। उन्होंने भविष्य में इनका क्रियान्वयन और बेहतर ढंग से करने के लिए आश्वस्त किया।

Kumari Selja : सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय…कहीं स्कूल नहीं तो कहीं विद्यार्थी नहीं, कहीं टीचर नहीं तो कही इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं

Dence Fog In Haryana : विजिबिलिटी जीरो, सड़कों पर रेंग रहे वाहन, पुलिस ने की एडवाइजरी जारी, कहा – जरूरी हो तभी घर से निकलें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT