होम / Work Visa Fraud : जींद में वर्क वीजा पर अमेरीका भेजने का ऐसे दिया झांसा, ठग लिए लाखों

Work Visa Fraud : जींद में वर्क वीजा पर अमेरीका भेजने का ऐसे दिया झांसा, ठग लिए लाखों

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 14, 2024
  • पुलिस ने तीन पर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Work Visa Fraud : जींद सदर थाना पुलिस ने अमेरीका में पांच साल के वर्क वीजा पर भेजने का झांसा देकर 24 लाख रुपये ठगने पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव खरकरामजी निवासी बलजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजेंद्र नगर गाजियाबाद निवासी अजय डेनियल ने उसके गांव के दो-तीन लड़कों को अमेरीका भेजा हुआ है, जिसके आधार पर उसने राजेंद्र से संपर्क कर अपने बेटे प्रवीन को अमेरीका भेजने की बीत की। इसकी एवज में आरोपित ने  उससे 40 लाख रुपये की डिमांड की। उसने बताया कि नवंबर में पांच वर्ष के वर्क वीजा पर प्रवीण को अमेरीका भेज देगा।

Digital Arrest: इन दो देशों से जुड़े डिजिटल अरेस्ट मामले के तार, हरियाणा पुलिस के सामने आई कड़ी चुनौती

पहले आरोपी के खाते में डाले थे 18 लाख

आरोपित ने प्रवीन का पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज ले लिए। जिसके साथ 18 लाख रुपये आरोपित के खाते में भेज दिए। जिसके बाद उसने अजय डेनियल के कहने पर होलबी कलां दिल्ली निवासी विनीत त्यागी तथा उसके पिता बलेश के खाते में चार लाख रुपये अलग-अलग तारिखों में आरोपितों को दिए। उसके बेटे को कई बार दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बुलाया गया। फिर आरोपितों ने कहा कि पहले प्रवीन को किसी छोटे देश में भेजा जाएगा। फिर अमेरीका भेजा जाएगा।

अमेरीका की जगह भेज दिया कहीं ओर

आरोपितों ने उसके बेटे को सीधा अमेरीका भेजने की बजाय किसी छोटे देश में भेज दिया। जहां पर उसका बेटा प्रवीन चार महीने रहा। पूरा खर्च उन्हें वहन करना पड़ा। आखिरकार प्रवीण को अपने खर्च पर घर वापस बुला लिया। जब आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने राशि वापस करने से साफ मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने बलजीत की शिकायत पर अजय डेनियल, विनीत त्यागी उसके पिता बलेश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Panipat Harsh Firing : बार-बार मनाही के बाद भी की जा रही हर्ष फायरिंग, अब यहां दूल्हे के रथ पर चढ़कर चलाई गोली, FIR दर्ज