India News Haryana (इंडिया न्यूज), Work Visa Fraud : जींद सदर थाना पुलिस ने अमेरीका में पांच साल के वर्क वीजा पर भेजने का झांसा देकर 24 लाख रुपये ठगने पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव खरकरामजी निवासी बलजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजेंद्र नगर गाजियाबाद निवासी अजय डेनियल ने उसके गांव के दो-तीन लड़कों को अमेरीका भेजा हुआ है, जिसके आधार पर उसने राजेंद्र से संपर्क कर अपने बेटे प्रवीन को अमेरीका भेजने की बीत की। इसकी एवज में आरोपित ने उससे 40 लाख रुपये की डिमांड की। उसने बताया कि नवंबर में पांच वर्ष के वर्क वीजा पर प्रवीण को अमेरीका भेज देगा।
Digital Arrest: इन दो देशों से जुड़े डिजिटल अरेस्ट मामले के तार, हरियाणा पुलिस के सामने आई कड़ी चुनौती
आरोपित ने प्रवीन का पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज ले लिए। जिसके साथ 18 लाख रुपये आरोपित के खाते में भेज दिए। जिसके बाद उसने अजय डेनियल के कहने पर होलबी कलां दिल्ली निवासी विनीत त्यागी तथा उसके पिता बलेश के खाते में चार लाख रुपये अलग-अलग तारिखों में आरोपितों को दिए। उसके बेटे को कई बार दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बुलाया गया। फिर आरोपितों ने कहा कि पहले प्रवीन को किसी छोटे देश में भेजा जाएगा। फिर अमेरीका भेजा जाएगा।
आरोपितों ने उसके बेटे को सीधा अमेरीका भेजने की बजाय किसी छोटे देश में भेज दिया। जहां पर उसका बेटा प्रवीन चार महीने रहा। पूरा खर्च उन्हें वहन करना पड़ा। आखिरकार प्रवीण को अपने खर्च पर घर वापस बुला लिया। जब आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने राशि वापस करने से साफ मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने बलजीत की शिकायत पर अजय डेनियल, विनीत त्यागी उसके पिता बलेश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…