होम / मजदूर ने की साथी की हत्या

मजदूर ने की साथी की हत्या

BY: • LAST UPDATED : March 27, 2021

संबंधित खबरें

सिरसा/अमर ज्याणी

सिरसा के गांव जमाल में एक प्रवासी मजदूर की कस्सी मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है…आशंका जताई जा रही है कि 2 प्रवासी मजदूर सतबीर और फूल सिंह का कोई आपसी मतभेद था…तो फूल सिंह ने अपने साथी सतबीर को कस्सी से मारकर मौत के घाट उतार दिया…ग्रामीणों ने इसकी सूचना जमाल चौकी पुलिस को दी…पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना कर दी…फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है…जानकारी के अनुसार गांव जमाल में दोनों काम करते थे…सतवीर सिंह और से फूल सिंह 2 प्रवासी मजदूर पिछले 6 महीने से गांव में दिहाड़ी का काम करते थे।

दोनों साथ में करते थे दिहाड़ी का काम

नोहरे के मालिक ओमप्रकाश ने बताया…कि उसके नोहरे में रहने वाले पानीपत से सतवीर का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा था…उन्होंने बताया कि दोनों मजदूर कल दिन में आसपास के खेतों में सरसों की कटाई में जुटे हुए थे…और रात को दोनों ने आकर खाना खाया और शराब भी पी…पुलिस के मुताबिक  दोनों में कोई झगड़ा हुआ है… तभी फूल सिंह ने सतबीर पर कस्सी से वार कर दिया… जिससे सतबीर की मौत हो गई…सुबह घर वालों ने जाकर देखा तो सतबीर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था…इसकी सूचना उन्होंने जमाल चौकी पुलिस को दी..पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर आकर शव को कब्जे में लिया था… और सतवीर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई थी…पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।