होम / World Corona Analysis Today भारत में सुधार, चीन में फिर हालात बेकाबू

World Corona Analysis Today भारत में सुधार, चीन में फिर हालात बेकाबू

• LAST UPDATED : March 21, 2022

World Corona Analysis Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
World Corona Analysis Today देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। जहां विश्व के अन्य देशों चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया आदि में कोरोना ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है वहीं ईधर भारत की बात की जाए तो यहां हालात में काफी सुधार देखा जा रहा है। हर रोज कोरोना के केसों में कमी आ रही है जो कि सभी के लिए काफी सुखद हैै। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट को देखा जाए तो 1,549 नए केस सामने आए हैं। कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी आज कमी आई है। corona cases increase in china again

मात्र इतने लोगों ने गंवाई जान

मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 31 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधार आया है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,16,510 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

अब बचे इतने सक्रिय केस

रविवार को देश में कोरोना के 1,761 नए मामले सामने आए थे, जबकि शनिवार को 2,075 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना की जाए तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के केवल 25,106 एक्टिव केस ही रह गए हैं।

Also Read: Surajkund International Crafts Mela 2022 सूरजकुंड मेले में जुट रहे शिल्पकार और कारीगर

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT