होम / World Heart Day : हरियाणा में 7 महीनों में 7000 लोगों ने तोड़ा दम

World Heart Day : हरियाणा में 7 महीनों में 7000 लोगों ने तोड़ा दम

• LAST UPDATED : September 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), World Heart Day, चंडीगढ़। हरियाणा ही नहीं, देशभर में हृदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हरियाणा में हृदय रोग के तीन बड़े कारण सामने आए हैं। वह हैं डायबिटीज, उक्त रक्तचाप और सिगरेट की आदत। यह जानकारी अल्केमिस्ट अस्पताल के सीनियर कार्डियोलाजिस्ट डॉ. रोहित पर्थी ने दी और बताया कि 10 वर्षों में हरियाणा में शहरीकरण लगातार बढ़ा है। गांव में रहने के दौरान लोग मेहनती होते हैं और उसी अनुसार उनका खान पान होता है जिस कारण वह अच्छी लाइव जी पाते हैं।

कुल मिलाकर देखा जाए तो लोगों की बदलती जीवनशैली ही उनके दिल पर भारी पड़ रही है। कम उम्र में राज्य के लोगों को हार्ट अटैक आ रहे हैं जोकि चिंता का विषय है। हरियाणा सरकार की रिपोर्ट को देखें तो 1 जनवरी से 31 जुलाई तक प्रदेश में हार्टअटैक और हार्ट फेलियर से 7026 लोगों की मौत हुई है।

तीन सबसे बड़े कारण

अल्केमिस्ट हास्पिटल के सीनियर कार्डियोलाजिस्ट डॉ. रोहित पर्थी का यह भी कहना है कि डायबिटीज की वजह से दूसरी बीमारियां बढ़ रही हैं, जो हृदय रोग का खतरा बढ़ाती हैं। वहीं 40 साल की कम उम्र में हार्ट अटैक आने का मुख्य कारण सिगरेट पीने की लत पाई गई है। कुछ लोगों में अचानक से हार्ट अटैक आते हैं। उनकी कई वजहें होती हैं।

प्रदेश में इतने लोग प्री डायबिटीज से पीड़ित

आईसीएमआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में 12.5% लोग डायबिटीज के मरीज हैं। वहीं, 18.2 फीसदी लोग प्री डायबिटीज से पीड़ित हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि प्री डायबिटीज के शिकार लोगों ने यदि अपनी बीमारी को काबू नहीं किया तो अगले पांच सालों में यह भी डायबिटीज के दायरे में आ जाएंगे।

विशेषज्ञों की ये है राय

वहीं विशेषज्ञ कहते हैं कि जो अचानक से हार्ट अटैक आते हैं, उन्हें तो नहीं रोका जा सकता, मगर डायबिटीज, ब्ल्ड प्रेशर या हाइपरटेंशन की वजह से होने वाले हार्ट अटैक को रोका जा सकता। इसके लिए हर व्यक्ति 35 वर्ष की उम्र में अपना रूटीन चेकअप जरूर करवाएं। क्योंकि इन बीमारियों के लक्षण नहीं दिखते।

जब व्यक्ति अपना चेकअप करवाता है तभी अचानक से उसे पता चलता है कि वह डायबिटीज या हाइपरटेंशन से पीड़ित है। मगर तब तक काफी देर हो चुकी होती है। जो डायबिटीज के मरीज हैं, वह हर साल हेल्थ चेकअप करवाएं और जो फिट हैं, वह दो साल में हेल्थ चेकअप करवाते रहे।

यह भी पढ़ें : Akali leader Surjit Singh Ankhi Murder : बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अमृतसर से लड़ा था चुनाव

यह भी पढ़ें : Rail Roko Andolan : मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, कई गाड़ियां रद

यह भी पढ़ें : INLD Taunt on Opposition : इनेलो की रैली में कांग्रेस के न आने पर और जजपा की रैली में आई भीड़ पर मचा घमासान

Tags: