India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट, जो इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हैं, ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल से पर्याप्त सहयोग न मिलने का आरोप लगाया था। इस पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है और उनके आरोपों को खारिज किया है।
संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की अध्यक्ष पीटी उषा ने विनेश फोगाट को मामले में तुरंत सहयोग प्रदान किया था और इसका पूरा विवरण संघ की वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने नियमों के तहत पूरा सहयोग किया।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि विनेश फोगाट इस आरोप लगाने की आदत में हैं और वे खुद नियमों के अनुरूप नहीं थीं। उनका कहना था कि किसी को जबरदस्ती हस्ताक्षर कराने का सवाल ही नहीं उठता। संजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहलवानों का आंदोलन कांग्रेस के इशारे पर हुआ था और अब जब विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है, तो बेबुनियाद आरोप लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी राजनीति के लिए बेटियों को दांव पर लगा दिया और कभी उनकी सुरक्षा के लिए आगे नहीं आई।
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के शासन में खेलों को भरपूर सहयोग मिला है, जो पहले कभी नहीं मिला। हरियाणा के खिलाड़ियों को भी इस समय बेहतरीन समर्थन मिल रहा है, और वे अब आगामी विश्व टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भारत के खिलाड़ियों की सफलता की झड़ी लगेगी और मेडल की बरसात होगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…