होम / XEN Suspension : नगर परिषद एक्सईएन के सस्पेंशन ऑर्डर पर हाईकोर्ट का स्टे, मंत्री देवेंद्र बबली ने किया था सस्पेंड

XEN Suspension : नगर परिषद एक्सईएन के सस्पेंशन ऑर्डर पर हाईकोर्ट का स्टे, मंत्री देवेंद्र बबली ने किया था सस्पेंड

• LAST UPDATED : January 6, 2023

 

टोहाना

नगर परिषद के एक्सईएन सुरेंद्र श्योरण के सस्पेंशन ऑर्डर पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है…इस मामले में अब अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी.. इस पर सरकार व विभाग की ओर से जवाब मांगा गया है…इस स्टे ऑर्डर के साथ ही विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को तगड़ा झटका लगा है…एक्सईएन सुरेंद्र श्योराण जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे…

बता दें कि दिसंबर में जाखल में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की ओर से बैठक का आयोजन किया गया था…इस बैठक में नगर परिषद टोहाना के एक्सईएन सुरेंद्र श्योराण पहुंचे नहीं थे…उन्होंने अवकाश ले रखा था…लेकिन मंत्री ने एक्सईएन को सस्पेंड करने के आदेश देते हुए स्थानीय निकाय विभाग को लिखा था…इसके अलावा उस कार्यक्रम में बिजली निगम भूना के तत्कालीन एसडीओ व टोहाना के एसएसए को सस्पेंड करने के भी आदेश दिए थे, लेकिन बिजली निगम अधिकारियों ने एसडीओ को सस्पेंड करने की बजाए उनका तबादला हिसार कर दिया था…एसएसए पर भी अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई…

वहीं नगर परिषद एक्सईएन सुरेंद्र श्योराण के सस्पेंड के 28 दिसंबर को हुए आदेश पर भी अब हाईकोर्ट ने स्टे कर दिया है…. एक्सईएन सुरेंद्र श्योराण ने हाईकोर्ट में अपने सस्पेंशन ऑर्डर के खिलाफ याचिका दायर की थी…

.