होम / Yamunanagar Crime News : प्लाईवुड व्यापारी पर चढ़ाई कार, हालत गंभीर

Yamunanagar Crime News : प्लाईवुड व्यापारी पर चढ़ाई कार, हालत गंभीर

• LAST UPDATED : August 29, 2024
  • सैर करने के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

  • सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Crime News : हरियाणा के यमुनानगर में एक प्लाईवुड व्यापारी पर कार चढ़ा देने का मामला सामने आया है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत पंचकूला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें नजर आ रहा है कि किस तरह तेजी से आई कार व्यापारी के ऊपर चढ़ा दी गई। यमुनानगर के प्यारा चौक के पास का यह मामला है।

जानकारी के अनुसार इस्कान मन्दिर के पास रहने वाले संजय गोयल अपनी पत्नी के साथ सुबह सैर कर रहे थे कि इसी दौरान पीछे से एक कार आई और उसे घसीटता हुआ टक्कर मारता हुआ दूर तक ले गया। कैमरे में भी साफ नजर आ रहा है कि घटना के बाद संजय की पत्नी शोर मचाती हुई और मदद मांगती रही है। लोगों की सहायता से उसे तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालात को गंभीर देखते हुए को पंचकूला अस्पताल पहुंचाया गया जहां संजय की हालत गंभीर बनी हुई है।

Yamunanagar Crime News : आरोपियों को तुरंत पकड़ा जाए : मित्तल

हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल का कहना है कि इस घटना में जो भी शामिल है, उन्हें तुरंत पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उन्हें कोई कठोर कदम उठाना पड़ेगा। यमुनानगर के प्यारा चौक पर हुई इस घटना के बाद व्यापारियों में रोष है।

Women Murder Case: हत्या मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा, घर में घुसकर की थी हत्या

यौन उत्पीड़न का केस खारिज करवाने के लिए बृजभूषण पहुँचे थे हाई कोर्ट, मगर अदालत ने ही कर डाली उनकी खिंचाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT