India News Haryana (इंडिया न्यूज), HMPW Virus : एक तरफ जहां देश में HMPW के सात मामले आने से देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं, हरियाणा में भी इस वायरस को लेकर सावधानियां बरतने और लोगों को जागरूक करने की बात कही जा रही है। यमुनानगर में एसएमओ सुशीला सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक हरियाणा में HMPV से संक्रमण का कोई केस नहीं आया है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि इन्फ्लुएंजा, एचएमपीवी, आरएसवी और सांस से संबंधित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं।
यमुनानगर सिविल अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुशीला सैनी ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक की ओर से भी सिविल सर्जन को एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि वे एचएमपीवी समेत उक्त बीमारियों के प्रति अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहें और प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यमुनानगर सिविल हॉस्पिटल में फ्लू कॉर्नर बनाए जा रहे हैं। यह भी कहा गया है कि फ़्लू कार्नर में दवा, उपकरण, ऑक्सिजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही हैं।
डॉ सुशीला सैनी ने सलाह देते हुए कहा कि यह वायरस भी कोविड -19 के ही ग्रुप का है और इसके लक्षणों को देखते हुए बार-बार हाथ धोएं और मुंह पर मास्क लगाकर रखें। डॉक्टरों ने कहा कि जिनको खांसी, जुकाम के लक्षण हों वे मास्क पहनें और इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों से मेल करती बीमारियां और सांस के गंभीर लक्षणों के दिखने वाले लोगों पर विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही हैं और जिस भी किसी व्यक्ति को बुखार, नजला, खांसी जैसे लक्षण आते हैं उनकी जांच भी की जा रही है।