होम / Yamunanagar Jewellery Shop Robbery : बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को ऐसे दिया अंजाम, पलभर में …

Yamunanagar Jewellery Shop Robbery : बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को ऐसे दिया अंजाम, पलभर में …

BY: • LAST UPDATED : November 26, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Jewellery Shop Robbery : हरियाणा में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि लूट की वारदात करना उनके लिए आम होता जा रहा है। जी हां, यहां यमुनानगर में सोमवार शाम एक ज्वेलर्स की दुकान को लूट लिया गया। लूटेरों ने गोली मारकर लाखों के गहने लूटे। इस दौरान लुटेरे ज्वेलर्स और लोगों पर लगातार फायरिंग कर फरार हो गए। घटना के बाद से लगातार इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। जैसे ही वारदात की सूचना पुलिस को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और जांच शुरू की।

Yamunanagar Jewellery Shop Robbery : हथियारों के साथ दुकान में घुसे थे बदमाश

जानकारी के अनुसार जगाधरी रोड पर एक ज्वैलर्स की दुकान है जहां देर शाम को शिव हांडा व उनका एक सहयोगी मौजूद था कि इसी दौरान कुछ बदमाश दुकान में घुसे। इस दौरान उनके हाथ में हथियार थे। उन्होंने हथियार के बल पर लूटपाट करनी शुरू की तो इस दौरान बाहर लोगों की भारी भीड़ भी एकत्रित हो गई। कुछ ही पलों में बदमाश फायरिंग करते हुए सामान लेकर फरार हो गए।

Digital Arrest Warrant का दिखाया भय…मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठगे 1 करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपए

ये बोले एसपी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश यहीं नहीं थमे, उन्होंने जाते-जाते दुकानदार को 2 गोलियां मार दीं, जिससे वह घायल हाे गया। मालूम यह भी हुआ है कि एक राहगीर को भी गोली के छर्रे लगे हैं। दो बाइक पर सवार होकर 4 लोग आए थे। वहीं लगातार कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी को लगातार खंगाला जा रहा है।

Khanauri Border Farmer Protest : किसान नेता की हिरासत, हरियाणा-पंजाब में एक बार फिर मचा बवाल, पंडेर ने दे डाली अब चेतावनी