यमुनानगर/देवीदास शारदा
यमुनानगर के इशोपुर स्तिथ पाइन प्लाई बोर्ड में काम करने वाले एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है, फैक्ट्री में ही काम करने वाले दूसरे कर्मचारी ने उसके सिर पर डंडे से वार किया जिससे उसकी मौत हो हुई थी।
हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है, कि छोटी छोटी बातों को लेकर बहस होती थी, और बाद में हत्या कर दी गई. इस मामले की सूचना प्लाई बोर्ड फैक्टरी के चौकीदार ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्ज़े में लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी, पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छोटी छोटी बातों को लेकर आपसी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी. मृतक के भांजे संजय बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी, कि उनके मामा की किसी ने डंडा मार कर हत्या कर दी है. जिस सूचना पर हम पहुंचे और पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मेरे मामा बिहार के रहने वाले थे, जानकारी के अनुसार रात के समय जब छोटेलाल सो रहा था, इस दौरान आरोपी आया और उसने डंडे से माथे पर वार किया, इस हमले में छोटे लाल निवासी महरानी थाना मेहमूदपुर जिला गोपालगंज बिहार की मौत हो गई।
इस मामले में एसएचओ(SHO) सदर मनोज वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम सहित मौके पर पहुंचे, उन्होंने शव को कब्जे में लिया और कार्रवाई शुरू की।
उन्होंने बताया कि हत्या छोटी मोटी रंजिश को लेकर की गई है, मसलन कभी खाने को लेकर झगड़ा हो गया तो कभी छोटी-छोटी बात पर बहस हो गई. इसी के चलते जिला रोहतास बिहार के गांव सहरसा के मदन लाल उर्फ सीतामणी ने हत्या को अंजाम दिया।
इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…