India News (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Poisonous Liquor, चंडीगढ़ : हरियाणा में यमुनानगर के गांव मंडेबरी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार थाना फर्कपुर क्षेत्र के मंडेबरी के 4 लोगों और 2 अन्य की गांव पंजेटो की माजरी में मौत हुई है। मृतकों में मंडेबरी के सुरेश (45), विशाल (27), सोनू (27), सुरेंद्र और पंजेता गांव के स्वर्ण सिंह व मेहरचंद शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार यहां जहरीली शराब पीने के कारण एक ही दिन में 6 लोगों की अकाल मौत हुई है। शराब पीने के बाद उक्त सभी 6 लोगों की हालत काफी बिगड़ गई, जिस पर तुरंत इन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मौत के समाचार आते ही परिवारों पर फेस्टिवल सीजन में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया खुद मौके पर पहुंचे और सभी तथ्यों को गंभीरता से खंगालने के निर्देश दिए। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस ने कहा कि कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्होंने कतई बख्शा नहीं जाएगा। पूनिया ने बताया कि पूरे मामले को शराब के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। मंडेबरी गांव के रॉकी पर जहरीली शराब बेचने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि उक्त लोगों ने जैसे ही शराब पी तो कुछ ही देर बाद उनको खून की उल्टियां आनी शुरू हो गईं और फिर उनकी आंखों की रोशनी चली गई। आनन-फानन में कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई और वहीं दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद एक के बाद एक मौत की सूचना आती गई।बताया जा रहा है कि सभी लोगों की मौत के समय एक जैसे लक्ष्ण देखने को मिले।
यह भी पढ़ें : Hooda Attacks Sugarcane Price : गठबंधन सरकार ने गन्ना किसानों के साथ किया भद्दा मजाक : हुड्डा
यह भी पढ़ें : Hathni kund Bairaj : हथिनी कुंड क्षेत्र बनेगा पर्यटन का नया केंद्र : मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : Air Quality Index : पॉल्यूशन को लेकर हरियाणा, दिल्ली और पंजाब आमने-सामने