India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Rapid Firing : हरियाणा में अपराध का ग्राफ नित रोज बढ़ता सामने आया है। जी हां, यमुनानगर के रादौर खंड स्थित खेड़ी लक्खा सिंह गांव में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। बदमाशों ने 50 से ज्यादा फायर किए। इस हमले में यूपी के मखमूलपुर निवासी पंकज मलिक और गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक अर्जुन को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार करीब पांच नकाबपोश बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए और फायरिंग शुरू कर दी। तीनों युवक जब जीएम से बाहर निकलकर कार में बैठने ही वाले थे तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार बदमाशों ने 50 से अधिक गोलियां चलाईं, जिससे मृतकों का सीना छलनी हो गया। मामला गैंगवार से भी जुड़ा हुआ लग रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजीव देशवाल ने गाबा अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत कई टीमों का गठन कर बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ लग रहा है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच तेज कर दी है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी है। अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि यदि किसी के पास कोई जानकारी हो तो वे पुलिस को सूचित करें।
वहीं गैंगवार की संभावना के मद्देनजर पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।