यमुनानगर
यमुनानगर में हर साल पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, सड़कें नहरो की तरह दिखाई देती है. मानसून के दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पिछले कई सालो से यही हालात बनी हुई है. उपायुक्त ने कई इलाकों का दौरा करके अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.
यमुनानगर के नवनियुक्त उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने पिछले सोमवार को कार्यभार संभाला है. उन्होंने आज यमुनानगर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी उनके साथ रहे. उन्होंने यमुनानगर जगाधरी के कई इलाके देखें, जहां पानी की निकासी नहीं है. पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. उन के लिए अधिकारियों को मानसून से पहले समाधान निकालने की आदेश दिए. उपायुक्त गिरीश अरोड़ा का कहना है कि इस दौरान कई जगह सीवरेज की सफाई नहीं थी, कहीं सफाई करते कर्मचारियों के पास ड्रेस नहीं थी, शूज नहीं थे. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की बिना वर्दी के सफाई कर्मचारियों को नालो में न जाने दिया जाए. उन्होंने कहा कि जिन इलाको मे मानसून से पहले कार्य हो सकते हैं वहां काम करवाए.
मानसून सर पर है और उपायुक्त स्वयं निकले हैं सफाई की व्यवस्था देखने, साथ साथ पानी निकासी की व्यवस्था देखने. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अब देखना होगा की क्या मानसून से पहले यह सब काम हो जायेंगे या पहले की तरह ही लोगों को दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा.