होम / Yamunanagar Youth Murdered : यमुनानगर में युवक को तलवारों से काटा

Yamunanagar Youth Murdered : यमुनानगर में युवक को तलवारों से काटा

BY: • LAST UPDATED : April 6, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Yamunanagar Youth Murdered) : हरियाणा के जिला यमुनानगर में एक युवक की तलवारों से काटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उक्त वारदात गांव चुहड़पुरकलां में रंजिशन की गई है। इस वारदात में मृतक का साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का एक साथी घायलावस्था में निजी अस्पताल में दाखिल है।

घात लगाए युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार यमुनानगर के गांव चुहड़पुरकलां में रंजिशन दो युवकों पर तलवार से हमला किया गया। विशाल नामक युवक जैसे ही गांव से बाहर निकला तो गांव में पहले से घात लगाए युवकों ने तलवारों से विशाल और उसके दोस्त पर कई वार कर दिए तो विशाल की मौत हो गई। उसके दोस्त आदित्य को भी गहरी चोटें आईं। मृतक के भाई मोनू ने पत्रकारों से कहा कि परिजन पुलिस की कार्य शैली से खुश नहीं हैं।

Tags: