होम / Farmers Protest: किसान विरोध प्रदर्शन के चलते कष्ट निवारण समिति की बैठक में नहीं आए खेल मंत्री !

Farmers Protest: किसान विरोध प्रदर्शन के चलते कष्ट निवारण समिति की बैठक में नहीं आए खेल मंत्री !

• LAST UPDATED : July 16, 2021

यमुनानगर/ पवन शारदा

यमुनानगर में संपन्न हुई जिला लोक संपर्क कष्ट निवारण समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया है, किसानोें के विरोध के चलते कष्ट निवारण बैठक को स्थगित  किया गया है, बता दें बैठक की अध्यक्षता खेलमंत्री को करनी थी।

 

यमुनानगर में आज जिला लोक संपर्क और कष्ट निवारण समिति की बैठक  में  खेल मंत्री संदीप सिंह को अध्यक्षता की कमान संभालनी थी,  लेकिन किसानों के विरोध करने की घोषणा के चलते वह नहीं आ पाए, इस बैठक की अध्यक्षता आयुक्त नितिन यादव ने की, उन्होंने बताया कि बैठक में 17 मामले सामने आए हैं, जिसमें कुछ मामले पुराने थे और यह अलग-अलग विभागों से संबंधित हैं।

लों में 8 मामलों का निपटारा किया गया है,  बचे हुए मामलों के लिए  डिटेल जांच के आदेश दिए गए हैं,  वहीं उन्होंने बताया कि कई बार मामले ज्यादा पेचीदा होते हैं जिसमें वक्त लग जाता है, उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कष्ट निवारण समिति की बैठक में आने वाले मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए, ऐसे में अच्छे काम करते हो तो उसकी तारीफ होती है, लेकिन जहां बुरा काम होता है वहां उस मामले में अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी होती है। वही आयुक्त अध्यक्ष नितिन यादव ने कहा कि बार-बार शिकायतें ना आएं, शिकायतें कम आएं इसके लिए विशेष कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox