होम / Yoga Teacher Murder : अंबाला में योग टीचर का मर्डर

Yoga Teacher Murder : अंबाला में योग टीचर का मर्डर

• LAST UPDATED : March 6, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Yoga Teacher Murder) : हरियाणा के जिला अंबाला के छावनी क्षेत्र में एक योग टीचक का मर्डर का मामला सामने आया है। हमलावरों ने एक झगड़े की रंजिश में योग टीचर (35) के सीने में छुरा घोंपकर वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि मृतक मनोराम अंबाला कैंट स्थित सुंदर नगर निवासी था। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

जानकारी के अनुसार सुंदर नगर (वाल्मीकि मंदिर) अंबाला कैंट निवासी कमलेश कुमारी ने बताया कि निखिल धवन, अंशुल और अशोक की उनके पास मीट की दुकान है। रविवार शाम को ही निखिल, अंशुल और अशोक ने उनके साथ झगड़ा किया था।

कमलेश ने बताया कि भाई रात 9.30 बजे आरोपियों की दुकान के आगे से निकल रहा था कि इस दौरान निखिल धवन, अंशुल और अशोक ने उसके भाई का रास्त रोककर हमला बोल दिया। हमला करने के बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए। घायल को सिविल अस्पताल अंबाला कैंट लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पड़ाव थाना पुलिस ने सुंदर नगर निवासी निखिल धवन, अशोक और हरिद्वार निवासी अंशुल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Amitabh Bachchan Injured : महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT