India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चाओं में रहीं महिला पहलवान विनेश फोगाट एक बार फिर से विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में उनके परिवार में भी अच्छा खासा कलह देखने को मिला। बीजेपी इस समय विनेश पर हमलावर हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। इस बीच अब पूर्व भारतीय पहलवान और बीजेपी के नेता योगेश्वर दत्त ने कांग्रेस उम्मीदवार और रेसलर विनेश फोगाट के ओलंपिक में पदक हारने को लेकर जमकर इनकी आलोचना की। दरअसल, उन्होंने कहा कि देश में ऐसा माहौल बन गया है कि जैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने वजन मापने वाली मशीन पर पैर रखकर उनका वजन बढ़ा दिया हो।
योगेश्वर दत्त ने विनेश के पदक हारने को लेकर उन्हें जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि, विनेश फोगाट देश की बड़ी पहलवान हैं। मैंने कहा था कि ओलंपिक में 50 किलो से सौ ग्राम ज्यादा वजन का होना ये खुद विनेश की गलती थी और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए थी। विनेश आगे बढ़कर अगर देशवासियों से बोलती कि मैं अपना वेट मेंटेन नहीं कर पाई तो उनका बहुत ज्यादा कद बढ़ता।
बीजेपी नेता और पूर्व पहलवान योगेश्वर ने पूरी तरह से कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, ”गलती विनेश की थी लेकिन इसे इस तरीके से दिखाया गया कि उनके साथ साजिश हुई है। उन्होंने कहा इसमें भारत सरकार शामिल है, प्रधानमंत्री शामिल हैं। ये पूरी दुनिया में हंसी का पात्र बनी। इसमें जिसका जो वेट कैटेगरी है, उसे पूरा वेट दिखाना होता है। ये बातें सभी को पता है। इससे पहले भी पहलवान डिस्क्वालिफाई हुए हैं। ये कोई पहला केस नहीं है।
Rajasthan CM Targets Congress : कांग्रेस ने हरियाणा में नौकरियों और जमीनों में सिर्फ घोटाले किए