इंडिया न्यूज, लखनऊ।
यूपी में दूसरी बार फिर सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पार्टी का पहला वादा पूरा किया। नई कैबिनेट ने शनिवार को अपनी पहली बैठक की, जिसमें मुफ्त राशन योजना जून तक 3 माह और बढ़ाने का निर्णय किया। सीएम योगी ने कहा कि यह फैसला जनता को समर्पित है।
वहीं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उपरोक्त इस योजना का लाभ 15 करोड़ लोगों को मिलेगा। गरीबों की सेवा ही सरकार का लक्ष्य है। इस योजना से अब जून तक 15 करोड़ गरीब अंत्योदय कार्ड धारक लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा। खाद्यान्न के साथ दाल और नमक, चीनी आदि का पैकेट भी दिया जा रहा था। ज्ञात रहे कि योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 52 सहयोगियों के साथ दूसरी पारी में फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 2 उपमुख्यमंत्रियों सहित 18 कैबिनेट, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य-मंत्रियों के साथ मंत्रिमंडल बना है।
Alse Read: Corona Cases In India Today Update देशभर में आज इतने केस आए