होम / Congress on EC: ‘आप अहंकार में डूबे…, चेतावनी देने के बाद भी कांग्रेस ने EC पर किया पलटवार

Congress on EC: ‘आप अहंकार में डूबे…, चेतावनी देने के बाद भी कांग्रेस ने EC पर किया पलटवार

• LAST UPDATED : November 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress on EC: हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है। आपको बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाई है, ऐसे में कांग्रेस को हरियाणा में करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करने के लिए राजी नहीं है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के संबंध में कांग्रेस की शिकायतों पर चुनाव आयोग से मिले जवाबों पर पार्टी ने असंतुष्टि जताई।

असंतुष्टि जताते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग ने हरियाणा चुनाव से संबंधित शिकायतों पर स्पष्टीकरण देने के बजाय गोल-मोल जवाब दिए हैं। इसके अलावा भी कांग्रेस ने कई आरोप चुनाव आयोग पर लगाए हैं। आपको बता दें इससे पहले भी चुनाव आयोग पर कांग्रेस हार को लेकर निशाना साधती रही है।

  • EC को लिखी 3 पन्नों की चिट्ठी
  • जयराम रमेश किया ट्वीट

Run For Unity में दौड़े गुरुग्रामवासी..दीपावली अवकाश के बावजूद उत्साह व जोश से लबरेज दिखी मिलेनियम सिटी

EC को लिखी 3 पन्नों की चिट्ठी

इसके अलावा कांग्रेस ने चुनाव आयोग को अहंकार में डूबा हुआ बताया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त को तीन पन्ने की चिट्ठी लिखी है। और चिट्ठी लिख कर कई बड़े आरोप लगाए हैं। ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि उन्हें प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर किया गया, इस दौरान कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि हमें हरियाणा चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों में उत्पन्न मुद्दों पर 9 अक्टूबर 2024 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाई गई, गंभीर चिंताओं पर आपका 29 अक्टूबर 2024 का उत्तर प्राप्त हुआ है।

Haryana Police : विदेशों में काला धन भेजने वाले इतने आरोपियों को भेजा सलाखों के पीछे, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

जयराम रमेश किया ट्वीट

कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि हमने हमारी शिकायतों पर आपकी प्रतिक्रिया का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दे दी है। हम आम तौर पर इसे वहीं रहने देते। हालांकि ECI की प्रतिक्रिया का लहजा और भाव, इस्तेमाल की गई भाषा और कांग्रेस के खिलाफ लगाए गए आरोप हमें प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने के लिए मजबूर करते हैं।

Karnal News : महिला ने बेटे को दिया जन्म, बच्चे का डायपर बदलने लगी तो रह गई दंग… अस्पताल में हंगामा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT