India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress on EC: हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है। आपको बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाई है, ऐसे में कांग्रेस को हरियाणा में करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करने के लिए राजी नहीं है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के संबंध में कांग्रेस की शिकायतों पर चुनाव आयोग से मिले जवाबों पर पार्टी ने असंतुष्टि जताई।
असंतुष्टि जताते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग ने हरियाणा चुनाव से संबंधित शिकायतों पर स्पष्टीकरण देने के बजाय गोल-मोल जवाब दिए हैं। इसके अलावा भी कांग्रेस ने कई आरोप चुनाव आयोग पर लगाए हैं। आपको बता दें इससे पहले भी चुनाव आयोग पर कांग्रेस हार को लेकर निशाना साधती रही है।
इसके अलावा कांग्रेस ने चुनाव आयोग को अहंकार में डूबा हुआ बताया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त को तीन पन्ने की चिट्ठी लिखी है। और चिट्ठी लिख कर कई बड़े आरोप लगाए हैं। ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि उन्हें प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर किया गया, इस दौरान कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि हमें हरियाणा चुनाव में विधानसभा क्षेत्रों में उत्पन्न मुद्दों पर 9 अक्टूबर 2024 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाई गई, गंभीर चिंताओं पर आपका 29 अक्टूबर 2024 का उत्तर प्राप्त हुआ है।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि हमने हमारी शिकायतों पर आपकी प्रतिक्रिया का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दे दी है। हम आम तौर पर इसे वहीं रहने देते। हालांकि ECI की प्रतिक्रिया का लहजा और भाव, इस्तेमाल की गई भाषा और कांग्रेस के खिलाफ लगाए गए आरोप हमें प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने के लिए मजबूर करते हैं।
Karnal News : महिला ने बेटे को दिया जन्म, बच्चे का डायपर बदलने लगी तो रह गई दंग… अस्पताल में हंगामा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…