India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले में एक सरकारी स्कूल के हेड टीचर पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए, उसकी गन्दी हरकतों का पर्दाफाश किया है। छात्राओं का कहना है कि हेड टीचर कुलवंत सिंह उनके साथ अश्लील हरकतें करता था और धमकी भी देता था। इस घटना का खुलासा होते ही ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया। छात्राओं ने बताया कि हेड टीचर कई बार उनके साथ गंदी बातें करता था और किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी देता था।
इतना ही नहीं वह अक्सर छात्राओं को कहता, “आप मेरा कुछ नहीं कर सकते, मैंने पहले भी ऐसी घटनाएं की हैं।” छात्राओं का यह भी आरोप है कि टीचर उन्हें थप्पड़ मारकर डराता-धमकाता था। छात्राओं ने बताया कि 8 नवंबर को एक सरकारी कार्यक्रम में ले जाते समय उक्त टीचर ने गाड़ी में अश्लील गाने बजाए। छात्राओं ने इसका विरोध किया और इसकी जानकारी एक महिला टीचर और अपने परिजनों को भी दी।
ये सब जानने के बाद सोमवार की सुबह नाराज ग्रामीण स्कूल में पहुंचे और आरोपी टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना आरोपी टीचर की चौथी घटना है। इसके पहले वह तीन अन्य स्कूलों में ऐसी हरकतें कर चुका है, परंतु हर बार बच निकलता था।वहीं सूचना मिलते ही रोड़ी थाना प्रभारी राजबाला और खंड शिक्षा अधिकारी मनीषा ने स्कूल का दौरा किया।
खंड शिक्षा अधिकारी मनीष निदीपा ने कहा कि विभाग आरोपी टीचर कुलवंत सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजेगा। वहीं, थाना प्रभारी राजबाला ने बताया कि छात्राओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव के पूर्व सरपंच जगसीर सिंह और सरपंच वीरेंद्र ने मांग की है कि शिक्षा विभाग आरोपी टीचर को बर्खास्त करे।
MP Deepender Hooda’s Statement : हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का नेता कांग्रेस हाई कमान करेगा तय
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में साइन हुआ MOU India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
भाजपा चलाएगी 23 औऱ 24 नवम्बर को सदस्यता के लिए विशेष अभियान, दो दिनों में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार को जिला कष्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bulldozer Action: पलवल जिले के हथीन में नगर पालिका ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Middha: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और जींद विधानसभा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohali's Fortis Hospital : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम…